Congress MLA can join hand with BJP-JDU alliance in Bihar

2017-08-03 46

Congress party of the country's oldest party, the alarm bell is constantly ringing. After Gujarat, news of disappointment is coming from Bihar to the Congress camp. In Gujarat where the Congress has sent them to the Bangalore resort to unite their MLAs. At the same time in Bihar, some party MLAs are about to break.

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी लगातार बज रही है। गुजरात के बाद अब बिहार से भी कांग्रेसी खेमे के लिए निराशा की खबर आ रही है। गुजरात में जहां अपने विधायकों को एकजुट करने के लिए कांग्रेस ने उन्हें बैंगलोर रिसॉर्ट में भेजा है। वहीं बिहार में भी पार्टी के कुछ विधायकों के टूटने की शुरूवात होने वाली है।