Karnataka Minister DK Sivakumar recalls the echo of the Income Tax Department in the Parliament. Congress MPs furiously raised this issue in Lok Sabha and Rajya Sabha. The Congress alleged that these raids were killed to remove political enmity.
कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापों की गूंज संसद में सुनाई दी। कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये छापे राजनीतिक दुश्मनी निकालने के लिए मारे गए हैं।