Ravi Shastri Compared Virat Kohli and MS Dhoni, which made Dhoni's fans getting angry. As Shastri is new head coach of team India and under his guidance team India has played only one test match i.e; against Sri Lanka, this made Dhoni's fan angry that in the very beginning how can Shastri compare Dhoni with Virat Kohli.
महेंद्र सिंह धोनी के प्रति लोगों की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है. वहीं उनके समर्थक तब भड़क जाते है जब उनके पसंदीदा खिलाड़ी की तुलना किसी और खिलाड़ी से की जाती है. ऐसा ही कुछ किया है रवि शास्त्री ने, उन्होंने कोहली की तुलना धोनी से करते हुए कहा की कोहली धोनी की बराबरी कर सकतें हैं.