Cheteshwar Pujara has performed excellent in first test match against Sri Lanka in Galle. He has scored 153 runs in his first innings during test match. Now he is all set to play his 50th test match. What he has to say over it, know his words.
चेतेश्वर पुजारा ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ शुरू हुए टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत हासिल करने में मदद की. अब वो अपन पचासवा टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. इसे लेकर उनका क्या कहना है सुनिए उनकी ज़ुबानी.