Former Captain of Indian Cricket Team Sourav Ganguly says that Virat Kohli still need to give his test as captain. Dada said this at the moment when team India under Kohli's Captaincy wins 1st test match against Sri Lanka with a huge record.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि विराट कोहली को अभी बतौर कप्तान परीक्षा देनी है. उन्होंने अबतक अपनी कप्तानी में अबतक परीक्षा नहीं दी है. दादा के ये बयान तब सामने आया है जब भारतीय टीम ने कोहली की अगुवाई में श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट उनकी ही सरज़मीं पर जीता है.