After leaving Nitish Kumar's big coalition in Bihar and becoming chief minister again, the RJD has split. Maheshwar Prasad Yadav, who is a five-time legislator from RJD's Ghaghat, has said that the government fell due to Lalu's son-in-law.
बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने और फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद आरजेडी में भी फूट पड़ गई है. आरजेडी के गायघाट से पांच बार विधायक रहे महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा है कि लालू के पुत्रमोह की वजह से सरकार गिर गई.