Sharad Yadav meets Rahul Gandhi । वनइंडिया हिंदी

2017-07-27 3

In Bihar's politics, many new turns were seen in the same night. First, Nitish Kumar resigned on the issue of Chaswy Yadav's corruption and broke the alliance, then BJP declared him his support. Now the support and alliance has broken up in JDU itself. Sharad Yadav met Rahul Gandhi.

बिहार की राजनीति में एक ही रात में कई नए मोड़ देखने को मिले। पहले नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के करप्शन के मुद्दे पर इस्तीफा देते हुए गठबंधन तोड़ा तो बीजेपी ने उन्हें अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया। अब इस समर्थन और गठबंधन टूटने को लेकर खुद जेडीयू में बवाल मच गया है । शरद यादव ने राहुल गांधी से मुलाकात की।