Rahul Gandhi ने महागठबंधन टूटने पर Nitish Kumar को कहा धोखेबाज । वनइंडिया हिंदी

2017-07-27 94

Nitish Kumar, who became Bihar's Chief Minister for the sixth time with the help of BJP, attacked Congress vice-president Rahul Gandhi with a strong attack. He has termed Nitish Kumar as a "traitor". Let us tell you that between the constraints of RJD and JDU, the Congress tried every possible opportunity to end this conflict. Rahul and Nitish Kumar also met in this order. However, Nitish was stuck at the issue of Rashid's resignation.

बीजेपी की मदद से छठी बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार को 'धोखेबाज' करार दिया है आपको बता दें कि आरजेडी और जेडीयू में तनातनी के बीच कांग्रेस ने इस टकराव को खत्म करने की हर मुमकिन कोशिश की। इसी क्रम में राहुल और नीतीश कुमार ने मुलाकात भी की थी। हालांकि, नीतीश तेजस्वी के इस्तीफे के मुद्दे पर अड़े हुए थे।