R.Ashwin is to play 50th Test Match of his Cricket Career; Know his Records । वनइंडिया हिंदी

2017-07-25 3

R. Ashwin's bowling has set several records in the field. Tommorow Ashwin will be playing one more important match of his life and that will be his 50th Test Match in his cricket career. Know the records made by Ashwin till now..

आश्विन अपनी ज़बरदस्त गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. उनकी गेंद ने दिग्गज बल्लेबाजों की गिल्लियों को हवा में उछाला है. एक बार फिर अपनी गेंदबाज़ी का खौफ़ बल्लेबाजों में भरने के लिए आश्विन मैदान में उतरेंगे और श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच आश्विन के क्रिकेट करियर का पचासवां टेस्ट मैच होगा..