Ramnath Kovind, the NDA's candidate for the country's 14th President, took oath of office and secrecy. President Ramnath Kovind took oath in the Parliament House. The grand event was organized at the Parliament House and during this time PM Modi, Lok Sabha Speaker Sushma Swaraj, Vice President Hamid Ansari, Sonia Gandhi and other dignitaries were also present.
देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में एनडीए के उम्मीदवार रहे रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद भवन में शपथ ली। संसद भवन में इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया साथ ही इस दौरान पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर सुषमा स्वराज, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, सोनिया गांधी और साथ ही अन्य गणमान्य लोग भी मौजूत रहे।