WWE The Great Khali helped Jinder mahal in Ring। वनइंडिया हिंदी

2017-07-25 224

WWE Champion and Indian-Canadian Wrestler Jindar Mahal have again made Tehelka by winning the Punjabi Prison match of WWE Battleground. Jindar defeated Randy Orton in this match and retained his title. But in this match, all were surprised when the entry took place of The Great Khali. Great Khali helped Jindar Mahal to win this match.

WWE चैंपियन और भारतीय-कैनेडियन रेसलर जिंदर महल ने WWE Battleground का पंजाबी प्रिजन मैच जीतकर एक बार फिर से तहलका मचा दिया है. जिंदर ने इस मुकाबले में रैंडी ऑर्टन को हराया और अपना खिताब बरकरार रखा । लेकिन इस मैच में तब सब हैरान रह गए जब एंट्री हुई द ग्रेट खली की. ग्रेट खली ने ये मैच जीतने में जिंदर महाल की मदद की