Iraq's Foreign Minister Ibrahim Al-Jafri is coming to India on a five-day tour. It is being told that during the visit, there will be discussion on the issue of 39 Indian nationals missing in Iraq's struggling Mosul three years ago. Jafri, who came to India on a tour, will discuss with his Indian counterpart Sushma Swaraj.
इराक के विदेश मंत्री इब्राहिम अल-जाफरी भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुलाक़ात के दौरान दोनों देशों के बीच इराक के संघर्षरत मोसुल में तीन साल पहले लापता हुए 39 भारतीय नागरिकों के मुद्दे पर चर्चा होगी। भारत दौरे पर आए जाफरी अपने समकक्ष भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ चर्चा करेंगे।