Cuscuta reflexa यानि की अमरबेल, अकसर हम पेड़ पर एक लता/ बेल की जाल सी देखते हैं, ये जाल और कुछ नहीं बल्कि अमरबेल होती है, जिसे आकाशबेल के नाम से भी जाना जाता है | अमरबेल का आयुर्वेद में खास महत्व है, इसका इस्तेमाल गंजापन (Hair Loss), Arthritis, खून साफ करने में, कफ (Cough) कम करने में, पुराने जख्मों को भरने में किया जाता है...