Women World Cup : India takes on England in final match at Lord's, Match Preview । वनइंडिया हिंदी

2017-07-22 1

Indian women's team will take on England in the final match of the Women World cup at lord's. The Mithali Raj-led squad has been living a dream so far in the tournament, the biggest moment of which has been the 36-run win over six-time champions Australia in the semifinals.

आईसीसी महिला विश्वकप 2017 का फाइनल मैच भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नजरें कल यहां इंग्लैंड के खिलाफ महिला विश्व कप का फाइनल जीतकर इतिहास रचने पर होंगी।