Before the assembly elections in Gujarat, the political atmosphere of the state has been heated. The Congress's most prominent leader in the state and former CM Shankersinh Vaghela announced his resignation from all the Congress posts. However, along with this he also made it clear that he has neither been a party to any other party nor has his own party formed a new party.
गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले सूबे का सियासी माहौल गरमा गया है. राज्य में कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेता और पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफे का एलान किया. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि वो न तो किसी दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं और नहीं ही अपनी कोई नई पार्टी का गठन कर रहे हैं.