नमस्कार दोस्तों हमारे channel - life change desi nuskhe में आपका स्वागत है, दोस्तों अगर घर में आपसे कोई कहे की आप दो दिन के लिए अपना फोन यूज न करें, तो यकीकन आप तुरंत ही इसके लिए मना कर देंगे, क्यों की आज के समय में मोबाइल फोन हर छोटे बड़े की जरुरत बन चूका है आज इन्सान अपनी हर जरुरत का काम घर बैठे ही मोबाइल फोन द्वारा पूरा कर सकता है,
जैसे बिल चुकाना, बैंक से लेनदेन, खरीददारी, और भी बहुत से काम घर बैठे ही फोन से किये जा सकते है, | युवा पीढ़ी फेसबुक, व्हाट्सअप जैसी एप द्वारा एक दुसरे से जुड़े रहते है, एक दूसरे का हाल जानते है ऐसे में आज फोन के बिना रहने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है, फोन के और भी बहुत फायदे है, मगर फोन को हरदम शरीर के पास रखने के कुछ नुकशान भी है आइये इस बारे में जानते है |
आपमें बहुत बार सुना होगा की मोबाईल फोन को शर्ट या जींस पेंट की जेब में रखने से इन्सान के स्वास्थ्य को बहुत नुकशान होता है, जो हार्ट के मरीज होते है उनको तो डाक्टर फोन पर बात करने से भी माना करते है, उसका कारण होता है बात करते समय मोबाईल से निकलने वाली किरणें, हालंकि इस बारे में अभी शोध बहुत कम ही हुवे है,मगर कुछ शोधों के आधार पर ये बाते कही जाती है, और उससे जुड़े कुछ कारण हम आपको इस विडिओ में बताते है |
1. इस विषय के जानकार पेंट या शर्ट की जेब में मोबाईल रखने के लिए माना करते है,उनके अनुसार जेब में मोबाईल रखने से इन्सान की प्रजनन छमता कम हो जाती है और इसका कारण है मोबाईल से निकलने वाला रेडिएशन, जो स्पर्म बनने की प्रक्रिया कम कर देता है इस वजह से इन्सान की बच्चे पैदा करने की छमता पर बुरा असर पड़ता है,ज्यादा रेडिएसन के संपर्क से DNA डैमेज जैसी समस्याएं भी हो सकती है
2. बहुत से शोधों के अनुसार ये दावा भी किया जाता की जो लोग मोबाईल हर समय जींस की जेब में रखते है उनको इरेक्टाइल डिसफंक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है, कुछ शोध में ये तक कहा गया है की शर्ट की जेब में मोबाइल फोन रखने से कैंसर होने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है मगर वे ये भी कहते है की रेडिएसन का खतरा इस बात पर निर्भर करता है की मोबाईल सिग्नल की स्ट्रेंथ कितनी है |
3. मोबाईल फोन से दिन भर सिगनल भेजना और रिसीव करना चालू ही रहता है मोबाईल फोन से बात करते वक्त निरंतर रेडिओ किरणें निकलती रहती है और इन किरणों के संपर्क में आने वाले शरीर के हिस्से के टिश्यु के ख़राब होने का खतरा भी होता है, हालांकि इसका कोई तत्काल प्रभाव इन्सान के शरीर पर नहीं दीखता है मगर कई सालों तक लगातार इस्तेमाल के बाद ही ऐसी समस्याएं होती है |
4. ये समस्याएं इस बात पर निर्भर करती है की आप फोन को कितना आपने शरीर के पास रखते है और कितनी देर बात करते है, मगर ये बात तो सच है की आज कोई भी मोबाईल के बिना रहने की कल्पना भी नहीं कर सकता, तो दोस्तों अगर विडिओ अच्छा लगे तो लाइक और शेयर जरुर करें और हमारे channel को subscribe भी करें ताकि हमारा हर विडिओ आप की सेवा में जरुर पहुंचे,कीमती समय निकाल कर विडिओ देखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |