Actress Bidisha Bezbaruah commit Suicide in Gurugram। वनइंडिया हिंदी

2017-07-19 25

Assam resident Actress Vidisha Bezbaruah died in a suspected condition in Gururgram Haryana. On receiving the information of the incident, the police took the dead body. The body of Vidisha has been sent for post-mortem after panchnama. Police is investigating further in the case. Vidisha has also worked in Jagga Detective Film.

हरियाणा के गुरुग्राम में असम निवासी एक्ट्रेस विदिशा बेज बरवा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। विदिशा के शव का पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है। विदिशा ने जग्गा जासूस फिल्म में काम भी किया है।