Amidst a grave crisis on the Grand coalition in Bihar, Diputy CM Tejashwi Yadav met Nitish Kumar. Deputy CM Tejashwi Yadav and his brother Tej Pratap Yadav joined the cabinet meeting. After this, there was a meeting for about 45 minutes by Tejaswi Yadav and Nitish Kumar. According to sources, Tejaswi presented cleanliness in front of Nitish Kumar against allegations on him.
बिहार में महागठबंधन पर गहराते संकट के बीच अाखिरकार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मुलाकात की। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव कैबिनेट की मीटिंग में शामिल हुए. इसके बाद तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की करीब 45 मिनट तक मीटिंग हुई । सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर नीतीश कुमार के सामने सफाई पेश की।