कच्चे पपीते के ये 7 फायदे आपको हैरान कर देंगे
2017-07-18
1
पका पपीता की तरह कच्चे पपीते में भी सेहत से भरे कई गुण पाए जाते हैं. ये महिलाओें के लिए खासतौर पर सेहतमंद होता है इसके अलावा मधुमेह (diabetes), कब्ज जैसी कई और समस्या से लड़ने में भी फायदेमंद बताया जाता है.