Smriti Irani became information and Broadcasting minister where as Narendra Singh Tomar has been given responsibilities of Ministry of Urban Development. Know why this sudden change has been made..
वेंकैया नायडू के मंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद स्मृति ईरानी और नरेन्द्र सिंह तोमर को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है. स्मृति ईरानी को जहाँ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दी गई है वहीं तोमर को शहरी विकास मंत्रालय की कमान मिली है.