Chinese state-run newspaper Global Times said that India is receiving a "massive influx" of foreign investments which will greatly enhance its ability to develop the manufacturing sector and China should "keep calm" and start working on a more effective growth strategy for the new era. watch this video for more details
भारत की बढ़ती ताकत देखते हुए अब चीन ने भी भारत का लोहा मानना शुरु कर दिया है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में शांति बरतने की सलाह दी गई है | अखबार के लेख में लिखा है है कि भारत काफी मात्रा में विदेशी निवेश प्राप्त कर रहा है जो विनिर्माण क्षेत्र को विकसित करने की इसकी क्षमता को बहुत अधिक बढ़ाएगा. हालांकि, अभी चीन को शांत रहना चाहिए और नये युग के लिए कहीं अधिक प्रभावी वृद्धि की रणनीति पर काम शुरू कर देना चाहिए.पूरी खबर जानने के लिए देखें ये विडियो |