Voted for the presidential post and on the other hand, the heat wave has reached its peak for the vice-presidential election. According to the information, the name of Union Minister Venkaiah Naidu has been fixed for the post of vice-president. The party is in the mood to make any South Indian its candidate.
राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले गए और दूसरी तरफ उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए गहमागहमी अपने चरम पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति पद के लिए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू का नाम लगभग तय हो गया है। पार्टी किसी दक्षिण भारतीय को अपना उम्मीदवार बनाने के मूड में है.