BJP MLA Nalin Kotadia to vote against Ram Nath Kovind l वनइंडिया हिंदी

2017-07-17 3

Presidential Elections Race will be over with today's voting between Ramnath Kovind and Meira Kumar. But a BJP MLA from Gujarat is not voting for Ramnath Kovind in this election. BJP MLA Nalin Kotadia said he will vote against the NDA candidate to protest "atrocities" against members of the Patel. Watch this video for more details.

देश के अगले राष्ट्रपति के लिए मतदान शुरू हो चुका है। यह मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा । आपको बता दें की राष्ट्रपति की इस रेस में मीरा कुमार के मुकाबले एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का पलड़ा भारी है | दूसरी ओर भाजपा के ही एक विधायक ने खुलेआम यह घोषणा कर दी है कि वह रामनाथ कोविंद को अपना वोट नहीं देंगे। भाजपा के इस विधायक का नाम नलिन कोटडिया है, जो गुजरात से विधायक हैं।पूरी खबर जानने के लिए देखें ये वीडियो