पान की पीक की वजह से पान खान का ट्रेंड ख़त्म होने की कगार पर है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि पूजा पाठ तक में इस्तेमाल होने वाला पान दरअसल कई तरह के हेल्थ बेनेफिट्स देता है, जैसे कि kidney problems, मुंह की दुर्गंध से छुटकारा दिलाता है. ऐसे ही सेहत से जुड़े पान के 7 हेल्दी फाय़दे जानिए.