MS Dhoni will be the Captain of Chennai Super Kings in IPL Season 11 । वनइंडिया हिंदी

2017-07-14 5

After 2 years of Ban Chennai Super Kings is ready to do comeback in IPL after 2 years of ban by Supreme court. The team official announced that they wish to do comeback with the old players and supporting staff. The team has also started the campaigning on Social Media.

इंडियन प्रीमियर लीग से दो सालों के लिए प्रतिबंधित हुई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कमबैक करने को तैयार है. यूँ तो आईपीएल को शुरू होने में एक साल का लंबा समय है लेकिन CSK ने अपने समर्थकों को समेटने का काम अभी से शुरू कर दिया है. ख़बर के मुताबिक धोनी इस टीम में एक बार फिर कप्तानी करते नज़र आएंगे.