Ravi Shastri want to Replace Bowling Coach Zaheer Khan from Bharat Arun

2017-07-13 69

Though the new head coach of the Indian Cricket Team has been selected but the dispute reamains tangled, as Ravi Shastri demands Bharat Arun as bowling coach of Team India instead of Zaheer Khan.

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच की नियुक्ति के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अब यह मामला पूरी तरह से सुलझ चुका है, लेकिन रवि शास्त्री की खवाहिश को देखते हुए यही लगता है कि मामला अभी लंबा चलने वाला है. दरअसल रवि शास्त्री ने ज़हीर खान के जगह भरत अरुण को गेंदबाजी कोच बनाने की मांग की है.