Goa: Woman Locked In Dark Room For 20 Years By Family, Here's Why । वनइंडिया हिंदी

2017-07-12 2

After marriage, the newlyweds sell all the future golden dreams, but after breaking all these dreams, the woman of Mumbai was imprisoned for nearly 20 years in a room by her own brothers. This thing has put human sensibilities in hell, after all, with his own brother, with whom he grew up playing, he kept him in a room for 20 years.

शादी के बाद नवविवाहिता भविष्य के तमाम सुनहरे सपने बुनती है, लेकिन इन तमाम सपनों के टूटने के बाद जिस तरह से मुंबई की इस महिला को अपने ही भाइयों ने एक कमरे में तकरीबन 20 साल के लिए कैद कर दिया । इस बात ने मानवीय संवेदनाओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है, आखिर कैसे अपने ही सगे भाई जिनके साथ वह खेलते-कूदते बड़ी हुई ने उसे एक कमरे में 20 साल के लिए बंद रखा। जानिए वजह