There was a fierce ruckus in the posh society Mahagun Modern of Noida Sector 78. After the allegations of beaten a maid who worked in the society and making a hostage, the villagers stoned on the society. The people of the society and the guards also started throwing stones in response. The villagers have alleged that they were found unconscious in the maid Colony. This incident kept the atmosphere of irresponsibility for a long time in the area. After the news, the police reached the spot, but he also remained a mute spectator.
राजधानी से सटे नोएडा सेक्टर 78 की पॉश सोसायटी महागुन मॉडर्न में जोरदार हंगामा हुआ। सोसाइटी में काम करने वाली एक मेड को पीटने और बंधक बनाने के आरोप के बाद गांववालों ने पत्थरबाजी कर दी। सोसाइटी के लोगों और गार्ड्स ने भी जवाब में पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। गांवा वालों का आरोप है कि उन्हें नौकरानी कॉलौनी में बेहोशी की हालत में मिली। इस घटना से इलाके में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। बवाल की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वह भी मूकदर्शक बनी रही।