There is anger in the whole country about the attack on Amarnath pilgrims. But the anger of the attack on Amarnath pilgrims in Hisar of Haryana was expressed in a different way. In fact, Bajrang Dal activists were protesting against the attack on Amarnath pilgrims in Hisar and during this time, they assault a mosque's imam in the name of protest.
अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। लेकिन हरियाणा के हिसार में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले का गुस्सा कुछ अलग ही ढंग से जाहिर किया गया। दरअसर हिसार में बजरंग दल के कार्यकर्ता अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले का विरोध कर रहे थे और इस दौरान विरोध के नाम पर उन्होंने एक मस्जिद के इमाम को थप्पड तक मार दिया