US President Donald Trump walked up to Prime Minister Narendra Modi on the second day of the G20 Summit in Hamburg for "an impromptu interaction".,,Arvind Panagariya, sherpa for India at the Summit, had tweeted about the "interaction", along with pictures of the two leaders and others just before start of the second day of working sessions of the G20 Summit.
जर्मनी के हैम्बर्ग में जी-20 सम्मेलन के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस सम्मेलन के दौरान शनिवार को एक बेहद मजेदार और दिलचस्प वाक्या देखने को मिला। दरअसल, पीएम मोदी कुछ नेताओं से बात कर रहे थे। तभी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी तरफ हाथ हिलाया और चलते हुए पीएम मोदी के पास पहुंच गए।