India-America-Japan ने Indian Ocean में शुरू किया 'Operation Malabar' । वनइंडिया हिंदी

2017-07-10 14

India America and Japan has started warfare in the Indian Ocean between the ever increasing dispute with China. India has been in the aggressive approach to China for the past few days. In the meantime, this practice has begun. This exercise has been named Operation Malabar. China has also been troubled by this practice of the three countries. These scenes will be filled with excitement for friends, but the heart of the enemies will be shocked by the turmoil in the sea.

चीन के साथ लगातार बढ़ रहे विवाद के बीच हिंद महासागर में भारत, अमेरिका और जापान ने युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया है । भारत पिछले कुछ दिनों से चीन पर आक्रामक रुख में ही रहा है । उसी बीच अब ये अभ्यास शुरू हो गया है । इस अभ्यास को ऑपरेशन मालाबार नाम दिया गया है। तीनों देशों के इस अभ्यास से चीन भी बौखलाया हुआ है। दोस्तों के लिए ये नजारा रोमांच से भरा होगा लेकिन दुश्मनों का दिल समंदर में मची खलबली से दहल जाएगा।

Videos similaires