Malala Yousafzai ने Join किया Twitter, Bill Gates, Canadian PM ने किया स्वागत । वनइंडिया हिंदी

2017-07-08 24

Malala Yousufzai, who won the Nobel Peace Prize at the youngest, is now on Twitter. Malala made her handle on Twitter and recorded her presence on social media. Malala has come to Twitter after graduating from high school. In 2014, Malala won the Nobel Prize, and at the same time she became the Nobel Prize winner at the youngest.

सबसे कम उम्र में नोबेल शांति पुरस्‍कार हासिल करने वाली मलाला यूसुफजई अब टि्वटर पर भी हैं। मलाला ने ट्विटर पर अपना हैंडल बनाया और इसके साथ सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। हाई स्‍कूल से ग्रेजुएट होने के बाद मलाला ट्विटर पर आई हैं। वर्ष 2014 में मलाला ने नोबेल पुरस्‍कार जीता था और इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्‍कार विजेता बन गई थीं।