GST Effect: New MRP Compulsory on OLD Products; Know more । वनइंडिया हिंदी

2017-07-08 2

After the new GST law is enforced, the central government is cautioning the customers' vulnerability to strictly adhering to the rules. The government has asked the producers to mention the revised maximum retail price on their non-sold goods and new products. If a producer or manufacturer does not adhere to it, there is a provision for punishment for him.

नए जीएसटी कानून लागू होने के बाद केंद्र सरकार ग्राहकों के सहूलियत मैन्‍यूफैक्‍चरर्स को सख्ती से नियमों का पालन करने की चेतावनी दे रही है। सरकार ने उत्पादकों को कहा है कि वो अपने बिना बिके माल और नए उत्‍पादों पर संशोधित अधिकतम खुदरा मूल्‍य का उल्‍लेख करें। अगर कोई उत्पादक और मैन्यूफैक्चर्स इसका पालन नहीं करता है को उसके लिए सजा का प्रावधान है।