The police has arrested the gang who made fake coins of Rs 50 crore. This gang was active all over India. Police raided and recovered coins from the gang's hideouts. Two people of the gang had joined Ramesh Verma as a partner and installed the factory. But, he began to prove threat to both. After this he hired a Hitman and killed him. Let's know how fake prints were printed.
पुलिस ने 50 करोड़ के नकली सिक्के बनाने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है। यह गैंग पूरे भारत में सक्रिय था। पुलिस ने छापेमारी कर गैंग के ठिकानों से सिक्कों को बरामद किया है। गैंग के दो लोगों ने पार्टनर के तौर पर रमेश वर्मा नाम के शख्स को अपने साथ जोड़ा था और फैक्ट्री स्थापित की थी। लेकिन, वह दोनों के लिए खतरा साबित होने लगा। इसके बाद उन्होंने एक हिटमैन को हायर किया और उसका कत्ल करवा दिया। आइए जानते है कि कैसे छपते थे नकली सिक्के