India-China face off: know why Indian troops unlikely to pull back । वनइंडिया हिंदी

2017-07-07 147

The dispute between India and China is increasing on the Sikkim-Tibet-Bhutan border. The Indian army does not want to retreat even after demanding the withdrawal of China over the Docalm controversy. In this sequence, Indian soldiers are digging for strategic land security. Let's know what is the reason that China is asking India to step back.

सिक्किम-तिब्बत-भूटान सीमा पर भारत और चीन के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। डोकलाम विवाद को लेकर चीन की तरफ से पीछे हटने की मांग किए जाने के बावजूद भारतीय सेना पीछे नहीं हटना चाहती है। इसी क्रम में भारतीय सैनिक रणनीतिक जमीन की सुरक्षा के लिए खुदाई कर रहे है। आइए जानते है वो क्या वजह है कि चीन भारत को बार बार पीछे हटने के लिए कह रहा है।

Videos similaires