RJD's head Lalu Prasad Yadav's several location has been raided by CBI. Lalu is in another trouble as he need to be present in CBI court today over the matter of Fodder scam.
राजद प्रमुख लालू यादव को एक तगड़ा झटका लगा है. जहाँ आज लालू यादव को चारा घोटाले के मामले में सीबीआई कोर्ट में पेश होना था वहीं आज सीबीआई ने लालू के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. लालू यादव व परिवार पर रेलवे से टेंडर में मिले पैसों का घपला करने का आरोप लगा है.