The dispute between India and China is continuously increasing on the border. Days of tension between the two countries is getting faster and faster. After all, China is suddenly showing these aggressive forms. China is not going backwards from the border. After all things, China keeps reminding India of the 1962 war. What was the 1962 war and how old is the dispute between India and China lets know...
सीमा पर भारत और चीन के बीच विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिनों दिन दोनों देशो के बीच तनाव की खबरें और तेज होती जा रही है। आखिर चीन अचानक ये अक्रामक रूप क्यूं दिखा रहा है। क्यूं चीन सीमा से पीछे नहीं हट रहा है। हर बात के बाद क्यूं चीन भारत को 1962 की लड़ाई याद दिलाता रहता है। क्या थी 1962 की लड़ाई और कितना पुराना है भारत और चीन के बीच का विवाद आइए जानते है।