Indian Women's Cricket Team is all set to play fourth match in Women's World Cup Tournament. This match will be played against Srilanka.The Captain of the Team Mithali Raj instructed the team to play well and focus on batting and staying for long time on field while batting against Srilanka.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम महिला विश्वकप के तहत अपना चौथा मैच खेलने जा रही है. टीम यह मैच श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेलने की तैयारी में जुटी है. इसे लेकर मिताली राज ने टीम की सभी खिलाड़ियों को कहा है कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले मैच में टीम स्थिर होकर खेले.