PM Modi in Israel: PM Netanyahu to receive PM Modi at airport । वनइंडिया हिंदी

2017-07-04 15

PM Modi has left for his first Israeli tour. Prime Minister Narendra Modi's visit to Israel is three days and then PM Modi will go to Germany. He is the first PM of the country to go to Israeli tour. On this occasion, Israeli PM Benjamin Netanyahu himself will be present on Tel Aviv's airport to welcome his 'friend' PM Modi.

पीएम मोदी अपने पहले इजरायल दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी का इजरायल दौरा तीन दिन का है और इसके बाद पीएम मोदी जर्मनी जाने वाले है। वह देश के पहले ऐसे पीएम हैं जो इजरायल के दौरे पर जा रहे हैं. इस मौके पर खुद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतान्‍याहू अपने 'दोस्‍त' पीएम मोदी का स्‍वागत करने के लिए तेल अवीव के सबसे बिजी एयरपोर्ट बेन गुरियॉन पर मौजूद रहेंगे.