Indian Cricketer Suresh Raina meet Former Coach of Team India Gary Kristen in Netherland and discussed batting techniques. Raina posted an image with Gary on his social media account. Gary is the one under whose guidance India won the World Cup in 2011.
भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज़ सुरेश रैना इन दिनों नीदरलैंड में छुट्टियाँ मना रहे हैं. छुट्टियों के बीच ही रैना ने पूर्व कोच गैरी कर्स्टन से मुलाक़ात की और उनसे क्रिकेट की बारीकियों पर चर्चा की.