In the fourth ODI match against West Indies India lost the match so badly that before this match India has lost match in this way in the year 2006. That match too was played by India against West Indies in which India was needed to score 199 but Team got all out just in 198 runs.
भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए चौथे ODI मैच में जिस तरह भारत की हार हुई है उसने साल 2006 की याद दिला दी जब भारत 200 रनों के भीतर का लक्ष्य पाने में नाकामयाब साबित हुई थी और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ ही खेले गए मैच में महज़ एक रन से हार गई थी.