GST Impact: Honda cut Prices on Bikes । वनइंडिया हिंदी

2017-07-03 2

GST is getting its effect. Implementation of GST, when the iPhone and Maruti made their cars cheaper, it is now reported that Hero Moto Corp, the country's largest two-wheeler company, has reported a reduction of Rs 1,800 for a price of some of its models. How many cuts will be on the bike depends on the different rates of different GST

जीएसटी का असर देखने को मिल रहा है । जीएसटी के लागू होने से आईफोन और मारुति ने जहां अपनी कारों को सस्‍ता किया वहीं अब खबर है कि देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटो कार्प ने अपने कुछ मॉडल के दाम में 1,800 रुपए तक की कटौती दर्ज कराई है । किस बाइक पर कितनी कटौती होगी ये अलग अलग जीएसटी और जीएसटी के पहले की रेट पर निर्भर है।