Today, we are going to give you another information related to the Aadhaar card, in fact, the Unique Identification Authority of India (UIDAI) has said that till September this year, all the base centers or enrollment centers should be transferred from the outer premises to the government or local bodies premises. With September, you can make your Aadhar card only on the center in the government premises.
आज हम आपको आधार कार्ड से जुडी एक और जानकारी देने वाले है दरअसल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कहा है कि इस साल सितंबर तक सभी आधार केंद्र या नामांकन केंद्र बाहरी स्थानों से सरकारी या स्थानीय निकायों के परिसर में स्थानांतरित हो जाएं। सितंबर से आप अपना आधार कार्ड सिर्फ सरकारी परिसरों में मौजूद केंद्र पर ही बनवा सकते है। .