GST Roll Out: Amit Shah Laud on GST Roll Out । वनइंडिया हिंदी

2017-07-01 0

New rates of GST were effective from July 1. At the same time, BJP looks very happy with the introduction of GST. In this order BJP national president Amit Shah also reacted. Amit Shah congratulated the country for the GST. Also said that the country was waiting for GST for the last decade and a half. Let's know what to say was the BJP's national president Amit Shah.
1 जुलाई से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई। वहीं बीजेपी जीएसटी लागू होने से काफी खुश नजर आ रही है। इस क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। अमित शाह ने जीएसटी के लिए देशवासियों को बधाई दी। साथ ही कहा कि देश पिछले डेढ़ दशक से जीएसटी का इंतजार कर रहा था। आइए जानते है क्या कहना था बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का