On June 30, at 12 o'clock, President Pranab Mukherjee, Prime Minister Narendra Modi, implemented the GST across the country by belling the Central Hall of Parliament House. Eventually, Goods and Services Tax (GST) was implemented throughout the country. With this launch, a uniform indirect tax system was implemented in the country.
30 जून रात 12 बजे देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में घंटी बजाकर देशभर में जीएसटी को लागू कर दिया। आखिरकार गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स यानी जीएसटी देशभर में लागू कर दिया गया । इस लॉन्चिंग के साथ ही देश में एक समान अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था लागू हो गई।