India VS West Indies: India sets another record just after entering play ground। वनइंडिया हिंदी

2017-06-30 0

> Indian cricket team has made another record of being the 2nd team of playing maximum ODI matches in Foreign Grounds. India while playing with west Indies completed 600 ODI matches on Foreign Ground. On the other hand Pakistan is on 1st position for playing maximum 700 ODI matches on Foreign Ground.

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड कायम कर लिया है. भारतीय टीम विदेशी ज़मीन पर सबसे ज़्यादा ODI मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन चुकी है. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मैच ODI सीरीज़ का तीसरा मैच खेलते हुए भारतीय टीम विदेशी ज़मीन पर सबसे ज़्यादा ODI मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है, जबकि पाकिस्तान 700 मैचों के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है.