At 12 o'clock tonight, the central Government will launch GST with slogan one country one Tex . To launch GST, Parliament House is being decorated like a bride. PM Modi and President Pranab Mukherjee will address the program. While on the one hand, the government is doing lavish preparations to launch the GST on the other hand, the opposition was decided that they will not join the GST launch program. Let's know what the government has prepared to launch GST...
आज रात 12 बजे केंद्र सरकार एक देश एक कर के नारे के साथ जीएसटी को लॉन्च करेगी। जीएसटी को लॉन्च करने के लिए संसद भवन को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कार्यक्रम का संबोधन करेंगें। जहां एक तरफ सरकार जीएसटी को लॉन्च करने की भव्य तैयारियां कर रहीं वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने जीएसटी लॉन्च कार्यक्रम में शामिल न होने का मन बना लिया है। आइए जानते है सरकार ने क्या तैयारियां की है जीएसटी लॉन्च करने की