Another former cricketer has raised his voice in favor of Anil Kumble. Bishan Singh Bedi blames BCCI as well as Saurav Ganguly for not handling the issue between the coach and the Captain in proper manner.
बीते दिनों जब से कुंबले के कोच पद से इस्तीफ़ा देने की खबर सामने आई है तबसे लगातार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के ज़रिये दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने विचार ज़ाहिर किये हैं. इन सबके बीच अब पूर्व खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी ने BCCI और सौरव गांगुली पर इस स्थिति को सही से न सम्भाल पाने का आरोप लगाया है.