PM Modi reached the Netherlands in the last phase of his foreign tour. PM Modi met the Dutch PM after reaching the Netherlands. The important thing about this tour is that Dutch PM welcomed PM Modi by tweeting in Hindi and also PM Modi responded by tweeting it in Dutch language.
पीएम मोदी अपने विदेश दौरे के आखिरी चरण में नीदरलैंड पहुंचे। नीदरलैंड पहुंचकर पीएम मोदी ने डच के पीएम से मुलाकात की। इस दौरे में महत्वपूर्ण बात ये रही कि डच पीएम ने हिन्दी में ट्वीट कर पीएम मोदी का स्वागत किया साथ ही पीएम मोदी ने भी डच भाषा में ट्वीट कर इसका जवाब दिया।