PM Modi in Netherlands: Pm Modi Says Color of Passport can't change the Relations । वनइंडिया हिंदी

2017-06-28 0

PM Modi reached the Netherlands on his foreign tour and addressed the Indian community. Addressing the Indian community in The Hague, Netherlands, Prime Minister Narendra Modi said that the relationship of blood does not change by changing the color OF Passport. Prime Minister Narendra Modi said that every Hindustani is like an ambassador in every corner. Let's know what PM Modi said

पीएम मोदी ने अपने विदेशी दौरे पर नीदरलैंड पहुंचकर भारतीय समुदाय को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड के हेग में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पासपोर्ट का रंग बदलने से खून के रिश्ते नहीं बदलते हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर हिंदुस्तानी हर कोने में राष्ट्रदूत की तरह है। आइए जानते है क्या कहा पीएम मोदी ने